As a faculty I do agree with this statement. I just wish my students never fail in life's exam.Never give up their dreams...
This is for all my dear students:
This blog is a tribute to my students, whose curiosity and creativity inspire me daily. Their energy pushes me to innovate and grow as an educator. They remind me of the beauty of learning together. To my angels, thank you for being my greatest motivation.
जीवन में एक सितारा थामाना वह बेहद प्यारा था
वह डूब गया तो डूब गया
अंबर के आंगन को देखो
कितने इसके तारे टूटे
कितने इसके प्यारे छूटे
जो छूट गए फ़िर कहाँ मिले
पर बोलो टूटे तारों पर
कब अंबर शोक मनाता है
जो बीत गई सो बात गई
हरिवंशराय बच्चनजीवन में वह था एक कुसुम
थे उस पर नित्य निछावर तुम
वह सूख गया तो सूख गया
मधुबन की छाती को देखो
सूखी कितनी इसकी कलियाँ
मुरझाईं कितनी वल्लरियाँ
जो मुरझाईं फ़िर कहाँ खिलीं
पर बोलो सूखे फूलों पर
कब मधुबन शोर मचाता है
जो बीत गई सो बात गई